ॐ नाम का जाप कर
मत अब तू देर लगाय
ॐ नाम के जाप में ही
जगत है सारा समाय
चिंता छोड़ दिन की तू
मन में श्रृद्धा रख अपार
ॐ नाम का जाप ही
कर देगा भव से पार
दिन भर मै न पाप करूंगा
सुबह ॐ का जाप करूँगा
सब अंगो को वश में कर
मन में तेरा नाम जपूंगा
ॐ नाम में शक्ति इतनी
लगता भगवन पास है
क्या बिगाड़े उसका कोई
गिरधर जिसके साथ है
जिस घर ॐ का जाप हो
स्वस्थ उसका तन-मन हो
मोह माया सब छूट जाये
घर में आनंद ही आनंद हो
***कुंवरानी मधु सिंह **
No comments:
Post a Comment