Wednesday, July 25, 2012

रक्षा बंधन

आने वाला है राखी का त्योंहार
भूल न जाना भाई मुझे इस बार

कितने ही बचपन में बुने थे
जो सपने,और आकांक्षाये,
पूरी न हो पाई जो मन में
छिपी थी आपकी कामनायें

आज से आपके सपनों में
नवजीवन का संचार हो
बहना की तरफ से ये
भाई को अनमोल उपहार हो

दुआएं मेरी हो हर कदम पर
कमजोर ना पड़े किसी डगर पर
हर कदम पर सफलता तेरे हाथ हो
मेरे भाई- भाभी का हमेशा साथ हो

आज उस प्रभु से दुआ है मेरी
सलामत रहे,भाई जिन्दगी तेरी
यूँ ही हमेशा खिलखिलाता रहे
बहन-भाई का ये बंधन बना रहे
*कुंवरानी मधु सिंह*

No comments:

Post a Comment